रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोईबघौली- हरदोई . प्रताप नगर मार्ग कावड़ यात्रा के लिए मुसीबत का सबब बन गया है ज्ञात हो कि प्रताप नगर बघौली मार्ग कांवरियों के लिए सबसे सीधा मार्ग है इस मार्ग पर मेहंदी घाट राजघाट से कांवर लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु नन्गे पैर लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करके नैमिषारण्य स्थित देवदेवेश्वर तीर्थ के लिए जाते रहते हैं लेकिन बघौली चौराहा से प्रताप नगर तक यह मार्ग इतना जर्जर अवस्था में हो गया है कि नंगे पांव कांवर लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग किसी अभिशाप से कम नहीं है कावड़ यात्रा से पहले इस मार्ग पर गड्ढे भरने के लिए रोड़े बिछा दिए गए थे जो नंगे पांव कांवर लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए और भी मुसीबत बन गए हैं यह उल्टे सीधे पड़े रोड़े नंगे पांव श्रद्धालुओं के पैरों में लग जाते हैं कई श्रद्धालु घायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है अभी कावर यात्रा कुछ ही दिनों पहले शुरू हुई है जो अभी काफी लंबे समय तक चलेगी कावड़ियों से जब जानकारी ली तब उन्होंने बताया कि हम लोग मेहंदी घाट से कांवर लेकर नीमसार देव देव शरण तक पहुंचना है इस बीच रास्ते में बघौली चौराहे से हम लोग नंगे पाव चलकर रास्ते में बजरी व सड़क उखड़ने के कारण पानी बरसात होने के कारण हम लोगों को बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जबकि यह सड़क कई जिलों को जोड़ती है जैसे सीतापुर् गोलागोकर्ननाथ् लखीपुर खीरी व कानपुर उन्नाव मैनपुरी इटावा होते हुए मेहदीपुर बाला जी सीधा होते हुए जाती है इस बीच मे कई तीर्थ स्थल पडते है यह मार्ग कई सालों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है शासन प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है कांवर यात्रा को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए इस मार्ग नंगे पांव चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई भी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ हो सके
