बेटे ने की पिता की हत्या

 

     रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। पिहानी कस्बा के मोहल्ला सर्कसपुरा में शुक्रवार देर रात घरेलू कलह में बेटे ने बाप के पेट पर चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी।


सर्कसपूरा निवासी मोहम्मद नवी (45) शुक्रवार रात घर में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका बेटे आरिफ से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गुस्साए बेटे ने चाकू से उन पर हमला कर दिया।
पेट में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। इसी बीच मौका पाकर बेटा फरार हो गया। परिजन उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी ले गए। जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने तक उन्होंने दम तोड़ दिया। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि घरेलू कलह में वारदात होने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।