हरदोईः छात्र से हाथ दबवाते शिक्षिका का वीडियो वायरल, निलंबित
• अमन क्राइम न्यूज़
रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
Hardoi, Video of teacher pressing student's hand goes viral, suspended - फोटो : HARDOI
हरदोई। बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पोखरी में एक बच्चे से हाथ दबवाते हुए शिक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका पर इससे पहले भी बच्चों के साथ खराब व्यवहार करने के आरोप लगते रहे हैं। इसी माह की 14 तारीख को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने खराब व्यवहार व अनियमितता के लिए शिक्षिका की शिकायत बीईओ से की थी। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने शिक्षिका के निलंबन के लिए संस्तुति कर दी। वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय पोखरी में तैनात सहायक अध्यापिका उर्मिला सिंह एक बच्चे से अपने हाथ दबवाते हुए दिख रही हैं। इससे पहले इसी माह दो बार स्कूल के निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित पाई गईं थीं। बीईओ की आख्या में कहा गया है कि वह 13 जुलाई को निरीक्षण में वह अनुपस्थित थीं। इसके बाद उनकी शिकायत मिलने पर 15 जुलाई को फिर से निरीक्षण किया गया, तब भी वह स्कूल में उपस्थित नहीं थीं। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि बीईओ बावन की संस्तुति पर शिक्षिका का निलंबन कर दिया गया है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी संडीला को जांच अधिकारी बनाया गया है। मनो चिकित्सक से परीक्षण की दी थी सलाह स्कूल के प्रधानाध्यापक ने 14 जुलाई को बीईओ को दिए शिकायती पत्र में शिक्षिका पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार करने व बिना बताए अवकाश पर रहने का आरोप लगाया था। उन्होंने पत्र में शिक्षिका के मनो चिकित्सक से परीक्षण कराए जाने की भी आवश्यकता बताई थी। लिखा था कि वह कक्षा कक्ष को अंदर से बंद कर लेती हैं। खाना खाकर कमरे के अंदर ही हाथ, पैर धो लेती हैं। बच्चों व साथी शिक्षकों में डर का माहौल बना हुआ है।