हरदोईः ट्राली के पहिये के नीचे दबा कांवड़िया, मौत

 रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईबिलग्राम। कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर गांव के पास मंगलवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया निकालने से एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन में कोहराम मच गया।


बिधौरी नेवादा निवासी प्रहलाद (55) वर्ष मंगलवार को कांवड़ भरने राजघाट गया था। ग्रामीण एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियों पर सवार होकर जा रहे थे। ग्रामीणों के साथ कांवड़ भरकर उसे गोला गोकर्णनाथ जाना था। वह आगे वाली ट्रॉली पर बैठा था।

बिलग्राम-हरदोई रोड पर हैवतपुर के पास वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जब तक साथी ग्रामीण चालक को बोलकर ट्रैक्टर रुकवाते पीछे की ट्रॉली का पहिया प्रहलाद के ऊपर से निकल गया।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लेकर साथी आनन-फानन में सीएचसी पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चार बेटे हैं। कोतवाल राजवीर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्युरी में रखवा दिया गया है।