सिपाही पर चढ़ा थानेदार बनने का खुमार: थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर खिंचवाई फोटो, एसओ ने दिए जांच के आदेश

 

पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक सिपाही ने एसओ ऑफिस में उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई। यह फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसओ ने कहा कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।                                        

विस्तार

हरदोई जिले में पचदेवरा थाने में तैनात एक सिपाही पर थानेदार बनने का इस कदर खुमार चढ़ा है कि उसने थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर फोटो खिंचाई। यह फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आम जनमानस को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस अनुशासन भूल गई। क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है।


पचदेवरा थाने में तैनात सिपाही लक्ष्मी प्रसाद चौबे की थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए फोटो वायरल हो रही है। जबकि पुलिस के नियमों की बात करें, तो थाने में आम जनमानस को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। लेकिन यहां तैनात सिपाही खुद अनुशासन भूल गया।

सिपाही ने थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा कि इतना ही नहीं उसने कुर्सी पर बैठे फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर डीपी पर भी वही फोटो लगा दी। थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे इस सिपाही की फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

लोगों की माने, तो यह फोटो लगभग तीन माह पुरानी है। पुलिस सेवा नियमावली का सिपाही ने खुला उल्लंघन किया है। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फोटो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।     

       रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा सिपाही लक्ष्मी प्रसाद चौबे