हरदोईः कभी बारिश तो कभी धूप के लिए खुले छाते

 

फोटो-06- सिनेमा चौराहे पर धूप में छाता लेकर जाती छात्राएं
 सिनेमा चौराहे पर धूप में छाता लेकर जाती छात्राएं - फोटो : HARDOI
हरदोई। मंगलवार को पूरे दिन आसमान में असमंजस के बादल छाए रहे। मौसम पल-पल रंग बदलता रहा। कभी सूरज को आगोश में लेकर बादलों ने बूंदाबांदी की तो कभी बादलों को चीर कर चटख धूप ने राहगीरों के पसीने छुड़ा दिए।

बूंदाबांदी और बदली की इस जुगलबंदी ने मौसम का तापमान तो संतुलित रखा लेकिन चहारदीवारी के अंदर उमस कायम रही। छाते के साथ घरों से निकले लोगों को इस समझदारी का फायदा मिलता रहा। छाते मौसम के दोनों रूपों से बचने के काम आए।

आसमान में छाए बादलों ने सूरज की तपिश से लोगों को काफी समय तक बचाए रखा। हल्की बूंदाबांदी भी रुक-रुककर होती रही। यही वजह है कि न तो अधिकतम तापमान में बढ़त हुई और न ही न्यूनतम तापमान बढ़ा।
राजकीय मौसम वेधशाला के प्रभारी रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा है। उन्होंने अगले दो दिन इसी तरह के मौसम की संभावना व्यक्त की है।     रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई