हरदोईः ग्राम सचिवालय में पंचायत मित्र की पत्नी ने किया हंगामा

 ब्यूरो चीफहरदोईबेहटा गोकुल। बावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम सचिवालय में गुरुवार को पंचायत मित्र की पत्नी ने जमकर हंगामा किया। प्रधान व उनके समर्थकों से अभद्रता कर कंप्यूटर जमीन पर पलट कर अन्य उपकरण तोड़ दिए। ग्रामीणों ने किसी तरफ समझाकर उसे शांत कराया।


गांव अमखेरवा निवासी रहिवरचंद्र पंचायत मित्र है। उसका पत्नी किरन से कई महीने से विवाद चल रहा है। इस कारण वह अक्सर पंचायत सचिवालय में रुक जाता है।
बुधवार की रात वह सचिवालय में रुका था। गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान योगेश अपने समर्थकों के साथ सचिवालय में जरूरी काम पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उसकी पत्नी किरन अपनी बेटी जूली के साथ वहां आकर उसे गालियां देने लगी।

इसके विरोध करने पर उसने हंगामा कर दिया। ग्राम प्रधान व उनके समर्थकों ने विरोध जताया तो किरन ने उनके साथ भी अभद्रता कर कंप्यूटर उठाकर पटक दिया और अन्य उपकरणों में तोड़फोड़ की।
ग्रामीणों ने किसी तरह उसे समझाकर शांत कराया। ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर दी है। एसओ रंधा सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।