हरदोईः अभिभावक बुलाएंगे, तो घर आकर खाता खोलेगा डाकिया

  रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। अभिभावकों के खातों में यूनिफार्म और किताबों का पैसा भेजने में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और डाक विभाग साझेदारी से काम करेंगे।


डाक विभाग अपनी पोस्ट बैंक के माध्यम से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की सुविधा देगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से मिलकर अभिभावकों के खाते खोले जाएंगे।

अभिभावकों की सुविधा के लिए पोस्ट बैंक की शाखाओं के अलावा स्कूलों में भी कैंप लगाकर खाते खोले जाएंगे। यदि अभिभावक बुलाएंगे तो डाकिया घर जाकर भी उनके खाते खोलेगा।
डाक विभाग आधार सत्यापित खाते खोलेगा, इसलिए बाद में आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। बेसिक शिक्षा विभाग को आधार प्रमाणीकरण के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा डाक विभाग शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूलों में भी कैंप लगाकर अभिभावकों के खाते खोलने की सुविधा देगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने डाक विभाग के पोस्ट बैंक में खाते खुलवाने में सहयोग के लिए बीएसए को पत्र लिखा है।
25 जुलाई को जारी उनके निर्देश में कहा गया है कि डीबीटी की सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में अभिभावकों के खाते खुलवाने के लिए कार्रवाई की जाए। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि निर्देश प्राप्त हुए हैं। पोस्ट बैंक में अभिभावकों के खाते खुलवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
आईपीपीबी में ये मिलेगी सुविधा
- आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खुलेगा खाता।
- पेपरलेस खाता खुलवाने की मिलेगी सुविधा।
- जमा, निकासी, फंड ट्रांसफर के डिजिटल होंगे।
- घर-घर खाते खोलकर सेवाएं भी देगा बैंक।