कछौना कस्बा के मोहल्ला रेलवेगंज में दो मंजिला मकान में आग लग गई। इस हादसे में पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है। वहीं, सूचना पर भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई। रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई जिले में कछौना कस्बा के मोहल्ला रेलवेगंज पश्विमी में सोमवार रात संदिग्ध हालात में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। गृह स्वामी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। पीड़ित ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर लोगों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया।
मोहल्ला रेलवेगंज पश्चिमी निवासी जमीन अहमद का दो मंजिला मकान हैं। यहां पर उनका बेटा और बहू रहते हैं। जबकि वह लखनऊ में रहते हैं। जमील के मुताबिक बहू मायके गई थी। सोमवार रात बेटा नीचे बने कमरे में सो रहे थे। देर रात दूसरी मंजिल के कमरे में आग लग गई।
आग लगने से पूरे मकान में धुआं भर गया। धुआं महसूस होने पर बेटे की आंख खुल गई। उसने दूसरे मंजिल पर जाकर देखा तो कमरे में रखा सामान जल रहा था। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। मोहल्ले के लोगों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।