गोवंश की हिफाजत योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने गोवंशों की सुरक्षा के लिए तमाम नियम-कानून बनाए हैं, लेकिन विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार में गोवंश प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में गायों के प्रति योगी सरकार की संवेदनशीलता का नतीजा है कि सत्ता में आने के बाद गोवंश की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनकी देखभाल के लिए कई फैसले लिए गए। सूबे में बड़े पैमाने पर गोशालाएं बनवाई गईं। इसके बावजूद भी गोवंश प्रबंधन में लापरवाही के मामले सामने आते ही रहते हैं।
इन्हीं अव्यवस्थाओं पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक कमेंट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक फेसबुक यूजर ने अपनी फेसबुक वॉल पर गायों की सेवा करने के लिए एक पोस्ट साझा की थी। इस पर कमेंट करते हुए भाजपा विधायक ने लिखा कि--थोड़े दिन और सेवा कर लो, क्योंकि जल्दी ही गाय विलुप्त हो जाएंगी। वजह गोशालाओं में रोज हजारों मरती गायें।
भाजपा विधायक की गोवंश प्रबंधन को लेकर प्रतिक्रिया तब सामने आई है, जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक श्याम प्रकाश की गोशालाओं में हो रही पशुओं की देखभाल को लेकर प्रतिक्रिया के बाद प्रदेश सरकार की गोशालाओं पर सवाल उठने लगे हैं। रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
