रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। सुरसा ब्लॉक के टिकरी से आए ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने डीएम से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि इस माह तो अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया।
वीरपाल, प्रेमपाल, छोटेलाल, राम प्रताप, पवन कुमार, गंगाराम आदि ने बताया कि कोटेदार की ओर से प्रति यूनिट पर एक किलो राशन की कटौती की जाती है। चना, नमक, तेल भी नहीं दिया गया। इसके कारण शिकायत लेकर जिला मुख्यालय आए हैं। इस बार कोटेदार ई-पॉस पर अंगूठा लगवाया लेकिन बाद में राशन न आने की बात कह कर चलता कर दिया।