ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, पांच छात्राएं घायल

 नगर रामघाट रोड पर बद्रीप्रसाद स्कूल के निकट ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा की चपेट में आकर पैदल जा रहीं केएमवी इंटर कॉलेज की पांच छात्राएं घायल हो गईं। छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्रा को गंभीर हालत में अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।


अतरौली क्षेत्र के गांव अहमदपुरा निवासी भारती, प्रीति, कलियानपुर रानी निवासी वीरेश कुमारी, गांवखेड़ा निवासी पिंकी व जया अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। बुधवार दोपहर करीब एक बजे छात्राएं स्कूल से छुट्टी के बाद पैदल अवंतीबाई चौराहे की तरफ जा रही थीं। तभी बद्री प्रसाद स्कूल के निकट ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा से चालक का नियंत्रण हट गया और ई-रिक्शा पांचों छात्राओं को रौंदता हुआ सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में पांचों छात्राएं घायल हो गईं। छात्राओं को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीके श्रोत्रिय व प्रॉक्टर हेवेंद्र सिंह चौधरी अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का उपचार शुरू कराया। भारती के पैर की हड्डी टूट गई है। पिंकी व वीरेश के सिर में काफी चोट आई है। जया की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक व ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है।

घायल वीरेश कुमारी

 रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई