ब्यूरो चीफहरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में घर से जेवर लेकर न आने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जहर पिला दिया। बुधवार देर शाम वह प्रेमी के घर के बाहर बेहोश पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी लेकर गए। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक 19 वर्षीय युवती के पिता की कस्बा में लोहे की ग्रिल बनाने की दुकान है। दुकान पर दिलाबरपुर निवासी राजू नौकरी करता था।
परिजनों के मुताबिक सात माह पूर्व युवक का घर में आना-जाना शुरू हो गया था। इस दौरान युवती व नौकर के बीच प्रेम प्रसंग शुुरू हो गया था। दोनों शादी करने को राजी हो गए।
बुधवार को उससे घर से जेवर लेकर आने की बात कही, तो युवती ने इन्कार कर दिया। आरोप है कि इस बात से गुस्साए प्रेमी ने उसकी पिटाई कर उसे जहर पिला दिया।
बेहोशी की हालत में उसने अपने घर के बाहर छोड़कर परिवार के साथ भाग गया। देर शाम युवती के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के तलाश करने पर वह बेहोशी की हालत में प्रेमी के घर के बाहर पड़ी मिली। परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने युवती को सीएचसी भेजा।
जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर युवती को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।