हरदोई: चोरी की चार बाइकें बरामद,एक गिरफ्तार

रंजीत श्रीवास्तवब्यूरो चीफ हरदोई शाहाबाद। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम आगमपुर तिराहे पर चेकिंग की। इस दौरान बिना नंबर की बाइक लेकर भाग रहे युवक को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पाली में गर्रा नदी पुल के पास से चोरी की चार बाइकें बरामद कीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम जामा मस्जिद चौकी प्रभारी ज्ञानेश दुबे आगमपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पाली की तरफ से बिना नंबर की बाइक से युवक आता दिखा।

पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पाली कस्बे के पटियानीव निवासी राजीव कश्यप बताया। उसने चोरी की बाइक होने की बात कही। बताया कि उसने बाइक पड़ोसी रवि से खरीदी थी। मोहल्ले के तीन-चार लोग राजस्थान में रहकर बाइक चुराकर लाते हैं और कस्बा व आसपास के गांवों में बेच देते हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।