हरदोई : शहर का दूषित पानी लोगों का कर रहा पेट खराब

 रंजीत श्रीवास्तवब्यूरो चीफहरदोईहरदोई। शहर के कई मोहल्लों में पेयजल शुद्ध न होने से लोग पेट की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे पेट दर्द के मरीजों की जांच के बाद डॉक्टरों ने दूषित पानी को बीमारी की वजह बताया है। डॉक्टरों ने पानी की जांच कराने व गर्म करने के बाद पीने की सलाह दी है।


बारिश का मौसम शुरू होने के साथ बीमारियां फैलने लगी हैं। जिला अस्पताल में पेट दर्द, त्वचा रोग, बुखार, उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में प्रतिदिन पेट दर्द के 10 से 15 मरीज औसतन भर्ती हो रहे हैं।

शुक्रवार को ओपीडी में 1336 पर्चे बने। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की कतार लगी रही। मेडिसिन विभाग के बाहर मरीजों की सर्वाधिक भीड़ दिखी। डॉक्टरों का कहना है 40 फीसदी मरीज पेट संबंधी रोगों के आ रहे हैं।
जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य झिंगरन ने बताया कि कई मोहल्लों से आए मरीजों को पेट दर्द की समस्या थी। जांच में पता चला कि दूषित पानी पानी से बीमारी हुई है। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता सुधारना जरूरी है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में परामर्श लेने आईं शहर के मोहल्ला बगियापुरवा निवासी सोनी देवी ने बताया कि दो दिन से पेट दर्द और दस्त से परेशान हैं। मेडिसिन विभाग में दवा लेने के बाद डॉक्टर ने घर का पानी दूषित होने की बात कही है। डॉक्टर ने पानी गर्म करने के बाद पीने की सलाह दी है।
शहर के आशानगर निवासी ऊषा देवी ने बताया कि उनके पेट में दर्द रहता है। बताया कि ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया तो दवा लिख दी। साथ ही खराब पानी को बीमारी की वजह बताया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खजांची टोला निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि खाना खाने और पानी पीने के बाद पेट में ऐंठन होने लगती है। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने आईं थीं। डॉक्टर ने दवा लिखकर घर के पानी की जांच कराने की सलाह दी है।