हरदोईभ् : जरूरी चीजों पर जीएसटी को लेकर व्यापारी खफा

 रंजीत श्रीवास्तव    ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने पर नाराजगी जताई है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को दिया। इसमें जीएसटी हटाने की मांग की।


मंडल के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आटा, मैदा, बेसन, दूध, दही, पेपर, पेंसिल, एलईडी लाइट आदि पर जीएसटी लगाने से लोगों पर भार पड़ेगा।

पहली बार रोज की जरूरत के खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लागू किया गया है। इसके साथ ही कई जरूरी चीजों पर जीएसटी की दरों को बढ़ाया गया है। इससे महंगाई और बढ़ गई है। व्यापारियों ने जरूरी खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस लेने की मांग की।