बेहटा गोकुल। थाना क्षेत्र के यासीनपुर गांव में रविवार सुबह एक झोलाछाप के पास से दर्द का इंजेक्शन लगवाकर काम करने गए मजदूर की तबीयत बिगड़ गई।
उसे लेकर साथी मजदूर शाहाबाद सीएचसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया है।
गांव यासीनपुर निवासी रामराज (35) मजदूर था। वह शाहाबाद कस्बा स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसके हाथ की उंगली में जख्म होने से दर्द हो रहा था।
पत्नी ममता के मुताबिक रविवार सुबह वह गांव में एक झोलाछाप के यहां दवा लेने गया था। आरोप है कि झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगवाने के बाद वह पेट्रोल पंप पर चला गया।
रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर गया। यह देख उसे लेकर साथी मजदूर सीएचसी जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
साथियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन मौके पर आ गए। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया है।
मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शाहाबाद कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो चीफअमन क्राइम न्यूज हिंदी दैनिक