हरदोई पुलिस ने शराब माफिया कौशल पाल सिंह की संपत्ति को किया कुर्क

 हरदोई/यूपी जनपद हरदोई के बिलग्राम पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की संपत्ति को बैंड-बाजे के साथ कुर्क किया है। सांडी थाना क्षेत्र के हूंसेपुर निवासी गैगस्टर अपराधी कौशल पाल सिंह पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लगभग तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। सीओ बघौली विकास जायसवाल की टीम ने एक करोड़ 3 लाख 75 हजार की संपत्ति को कुर्क किया है। गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने अपराधी पर कार्यवाही की है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने 14 (1) के अंतर्गत अपराधी पर कार्यवाही की है। जिसमें पुलिस ने 1 करोड़ 2 लाख का दो मंजिला मकान व 1 लाख 75 हजार की स्विफ्ट डिजायर कार कुर्क की है। शासन के निर्देशों के क्रम में हरदोई पुलिस ने शातिर शराब माफिया पर कुर्की की कार्यवाही की है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शराब तस्कर की 1 करोड़ 3 लाख 75 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है, जिसमें शराब माफिया कौशल पाल सिंह का दो मंजिला मकान व स्विफ्ट डिजायर कार शामिल है। गैंगस्टर में वांक्षित शराब माफिया पर कार्रवाई से अपराधियों में भय व्याप्त है।        ब्यूरो चीफअमन क्राइम न्यूज हिंदी दैनिक