चार शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे एक स्कूटी के साथ छः बाइक बरामद

 हरदोई:- हरदोई पुलिस ने चार शातिर अंतर्राजीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से एक स्कूटी व छः मोटरसाईकिल बरामद की गई।

हरदोई पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के समय वाहन चोरो का खुलासा करते हुए बताया की कछौना व थाना पाली पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया गया.
कछौना पुलिस टीम क्षेत्र में सन्धिग्ध वाहन चेकिंग व वांछित व्यक्तियों की तलाश हेतु वाहन चैकिंग करते समय दो व्यक्ति अमन पुत्र रामशंकर,रामजी पुत्र धर्मेंद्र व निवासीगण पटियानींव कस्बा व थाना पाली को लखनऊ हरदोई रोड़ दूनाला नहर के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम व क्षेत्रधिकारी बघौली व कछौना की संयुक्त टीम ने दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया की हम ओर हमारे साथी राजस्थान के जयपुर जनपद से मोटरसाइकिल चोरी कर आसपास के जनपदो में कम कीमतों में बेच कर लाभ कमाते थे। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम थाना पाली ने दो अभियुक्त साथी ललौरी पुत्र ऋषिकांत,लालाराम पुत्र महेश निवासी पटियानींव कस्बा व थाना पाली को गिरफ्तार कर अन्य पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई।
उक्त आरोपियों पर प्रकरण संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया ब्यूरो चीफअमन क्राइम न्यूज हिंदी दैनिक