हरदोईभ् : 364 परिवारों को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ

 

         रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिले के 364 गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इन परिवारों में खुशी है। जल्द ही इनके खाते में आवास की राशि भेजी जाएगी।


मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए एक लाख बीस हजार रुपये दिए जाते हैं। ये धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाती है। आवास का सत्यापन ग्राम सचिव करते हैं। विभागीय अफसरों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शासन से 364 आवासों की स्वीकृति मिली है।

इनमें जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित गरीब व आवास विहीन परिवार शामिल हैं। इनकी सूचना एवं डाटा संबंधित ग्राम पंचायतों की ओर से फीड कराया गया था। इसके बाद लक्ष्य व स्वीकृति दी गई है। अब लाभार्थियों का सत्यापन करने के साथ आवास के लिए दी जाने वाली धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक गजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नियमानुसार पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।