हरदोईः चार प्रधानाध्यापक समेत 27 मिले अनुपस्थित, काटा वेतन

 

फोटो-31- एक स्कूल की रसोई में एमडीएम की जांच करते बीएसए वीपी सिंह
ब्यूरो चीफअमन क्राइम न्यूज हिंदी दैनिक           हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग की टीमों के निरीक्षण अभियान में दूसरे दिन भरखनी ब्लॉक के स्कूलों को लक्ष्य बनाया। अलग-अलग स्कूलों में 27 लोग अनुपस्थित पाए गए।

इनमें चार प्रधानाध्यापक, छह सहायक अध्यापक, नौ अनुदेशक और आठ शिक्षामित्र शामिल हैं। बीएसए वीपी सिंह ने अनुपस्थित प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन व अनुदेशक और शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय काटने के आदेश जारी किए हैं।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर सोमवार से एक दिन एक ब्लॉक निरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान पूरे सप्ताह चलाया जाना है।
निरीक्षण में स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति और साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंगलवार को भरखनी ब्लॉक के स्कूलों के निरीक्षण का कार्यक्रम सुबह छह बजे तय किया गया।
इसके बाद सभी डीसी और बीईओ की टीम निरीक्षण के लिए ब्लॉक के स्कूलों में पहुंची। टीम को स्कूलों के निरीक्षण किया। इसके बाद सफाई व्यवस्था के संबंध में टीम ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी।
बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सभी का एक दिन का वेतन या मानदेय काटा गया है। इधर विभागीय टीम के लगातार निरीक्षण से स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।