हरदोई : 25 में 16 नमूने जांच में फेल

 रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। जिले में गांव से लेकर शहर तक मिलावट का खतरा मंडरा रहा है। खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की ओर से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच के बाद लैब से आई रिपोर्ट ने विभाग के अफसरों को भी चौंका दिया है। 25 रिपोर्ट में 16 नमूने फेल मिले हैं। केस दर्ज कराने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सरसों का तेल, दूध और पनीर मेेें मिलावट के मामले सबसे ज्यादा पाए गए हैं।


सहायक आयुुक्त खाद्य एवं औषधि सुरक्षा सतीश कुुमार ने बताया कि पिछले दिनों लिए खाद्य पदार्थों के नमूनों में लैब से 25 की रिपोर्ट आ गई है। इसमें 16 नमूने फेल मिले हैं।

एडीएम और एसीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है। 16 मामलों में दो असुरक्षित पाए गए हैं। इन दो मामलों में संडीला क्षेत्र के रमेश वर्मा के यहां से लिया गया दालमोट का नमूना और दिनेश कुमार अतरौली की दुकान से लिया गया बेसन के लड्डू का नमूना शामिल है।
इसके अलावा 14 अधोमानक नमूनों में झबरा पुरवा निवासी अब्बास के यहां से लिया गया भैंस के दूध का नमूना, अनिका ट्रेडर्स के यहां से केक, गोपामऊ से अतुल भारद्वाज के यहां से नमकीन, बालामऊ से प्रमित कुमार के यहां से नमकीन, सुठेना के पवन कुमार के यहां की नमकीन अधोमानक पाई गई।
इसी तरह उधरनपुुर के अहिबरन के यहां से दही, नघेटा रोड के वीरेंद्र कुमार के यहां से पनीर, संडीला के हरवीर सिंह के यहां से तेल, पाली के अनिल कुमार के यहां से खाद्य तेल का नमूना लिया गया था। ये सभी अधोमानक मिले हैं। शाहाबाद से हिमांशु के यहां से सरसों का तेल, लक्ष्मीपुरवा के गोविंद के यहां से तेल, सदरपुर के रमीज के यहां से लिए गए तेल के नमूने अधोमानक मिले हैं।