21 जुलाई को प्रातः 10 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैः
21 जुलाई को प्रातः 10 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैः-मीता गुप्ता 04. जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई मे 21 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र की लगभग 12 कम्पनियाँ 1245 रिक्तियों के साथ सुपर वाइजर, आपरेटर ब्रांच मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, लाइन आपरेटर, मशीन आपरेटर, ब्लॉक मैनेजर, आदि पदो के चयन हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। जो हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक/परास्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमा/कौशल विकास प्रशिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थी आयु 18-40 वर्ष के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों का चयन करेंगी । उन्होंने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी www.sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर, कम्पनियों में आवेदन करें । सेवायोजन पंजीयन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी समस्त स्व प्रमाणित एक सेट बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 21 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे कार्यालय परिसर, हरदोई में उपस्थित हों ।      ब्यूरो चीफअमन क्राइम न्यूज हिंदी दैनिक