आलमबाग निवासी श्री ऋषभ सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह चौहान का शुभ विवाह मुस्कान संग 21 जून 2022 को शयोना रेजिडेंसी चारबाग लखनऊ में संपन्न हुआ इस शुभ अवसर ऋषभ सिंह के भाई डॉ सुमित सिंह चौहान एवं उनकी भाभी निशा सिंह चौहान एवं शहर की जानी-मानी हस्तियों एवं परिवारिक रिश्तेदार आदि उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रुप से शरद ,निशी ,संजय सिंह, ममता मौसी,शेखर नेहा, आशी ,गुनगुन, अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए
साथ साथ चलने ली सपथ