अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता राजू दीक्षित
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी की घटना में वांछित चल रही एक अभियुक्ता गिरफ्तार
।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 15.6.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता श्रीमती मीरा देवी पत्नी जयवीर सिंह उर्फ राजवीर निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा सम्बन्धित मु0अ0सं0 922/21 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम व 272/273 भादंवि को उसी के घर के पास गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता-
1. श्रीमती मीरा देवी पत्नी जयवीर सिंह उर्फ राजवीर निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
1.उ0नि0 श्री ओमप्रकाश सिंह
2. कां0 अनिल कुमार
3. महिला कां0 शालू रानी