किसान से 50 हजार लूटने वाले दो गिरफ्तार
बघौली। थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले किसान से 50 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ ने वारदात का खुलासा किया। बघौली थाने के भुलभुलाखेड़ा निवासी राजेश 15 दिन पहले किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा करने ई-रिक्शे से बघौली बैंक जा रहा था। तभी रास्ते में पुल के पास उसी ई-रिक्शे पर सवार युवक ने उसकी जेब काट कर उसमें रखे 50 हजार रुपये लूटकर पीछे से आए दूसरे बाइक सवार के साथ फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने शनिवार को अमजद निवासी नयागांव मुबारकपुर कोतवाली देहात और माधौगंज थाने के दौलतियापुर के शंकर सूबेदार को गिरफ्तार कर 31600 की नकदी बरामद की थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने शिवेंद्र ज्वैलर्स की दुकान से सीसीटीवी कैमरे व मशीन चोरी करने की बात भी कबूल की है। सीओ ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ