*एच सी एल फाउंडेशन ने गांव में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप*

अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह


*कैंप के माध्यम से एक अनेक ग्रामीणों  का हुआ निःशुल्क इलाज*

एच सी एल फाउंडेशन ने कल दिन मंगलवार को विकास खंड  सुरसा  के ग्राम सभा गंगापुर मे निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें वायरल बुखार सर्दी जुखाम के कई रोगियों को निःशुल्क दवाई आदि वितरण की गई।

बतातें चले की एच सी एल फाउंडेशन  की ओर से ग्राम गगापुर  गांव में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था।जिसमें फाउंडेशन की ओर से आई चिकित्सक टीम में डाक्टर  और स्टाफ ने गांव के गरीब ,करीब एक सैकड़ा रोगियों में वायरल बुखार सर्दी जुखाम आदि संक्रमितमरीजों के  बीमारियों आदि का चेकअप किया,इस दौरान रोगियों  की टेस्टिंग की गई और उसी के आधार पर सभी को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम सभा के प्रधान राम गोपाल द्विवेदी व मोहन लाल  दीपक  चौरसिया  रती राम  आदि लोग मौजूद रहै।वहीं गांव के तमाम प्रबुद्ध लोगों ने एच सी एल फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की ।