
मृतक अजीज की फाइल फोटो। बघौली। थाना क्षेत्र अंतर्गत माधौगंज मार्ग पर पत्तापुरवा मोड़ के पास शनिवार सुबह सड़क किनारे ट्रक चालक का शव पड़ा मिला। मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस हादसे में मौत की बात कह रही है।
बघौली थाना क्षेत्र के घुरमई गांव निवासी अजीज (38) हरदोई निवासी हाफिज का ट्रक चलाता था। परिजनों के मुताबिक वह रोजाना शाम को घर आ जाता था। शुक्रवार देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। रात करीब नौ बजे पत्नी ने उसे फोन किया तो उसने बघौली चौराहे पर होने की बात कही। बात करने के दौरान ही उसका फोन बंद हो गया।
काफी देर परिजन इंतजार करते रहे। शनिवार सुबह पत्तापुरवा मोड़ के पास उसका शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची। उसके पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई रईस ने अज्ञात लोगों पर भाई की गला रेतकर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सीओ विकास जायसवाल ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों के मुताबिक अजीज के कंधों व गले पर चोट का निशान था। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हादसा प्रतीत होता है।
मासूम हो गए बेसहारा
अजीज के परिवार में पत्नी शबनम, बेटी अमरीन, समरीन, आरजू, जेनम व बेटा साहिल है। उसकी मौत से परिवार बेसहारा हो गया। पति की मौत से शबनम बदहवास है।