गलन और शीतलहरी ने दिनचर्या की प्रभावित

 

फो रोडवेज बस स्टेशन के सामने मूंगफली के ठेले पर भट्ठी में हाथ सेंकते लोग।
हरदोई। मंगलवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा। शीतलहर और गलन के कारण लोग परेशान रहे। दिन का अधिकतम पारा 18 से लुढ़ककर 11 और न्यूनतम पारा चार डिग्री पर पहुंच गया। हाल ये रहा कि घरों के अंदर भी लोग कांपते रहे। बाहर निकले लोगों को जहां आग जलती दिखी, वहीं रुककर तापने लगे। कुछ लोग तो कंबल ओढ़े नजर आए।

मकर संक्रांति के बाद से ही मौसम गलन भरा है। हल्की धूप निकल रही थी। लेकिन मंगलवार को सूर्य के दर्शन नहीं हुए। बर्फीली हवाओं और गलन के कारण सड़कों पर कम लोग दिखे। सुबह कोहरे के कारण वाहन सवार लाइट जलाकर निकले। चाय और मूंगफली के ठेलों पर भीड़ रही। लोग भट्ठी के सहारे आग तापते दिखे। राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मौसम वेधशाला के पर्यवेक्षक रमेश चंद वर्मा ने बताया कि दिन में भी तापमान में गिरावट हो रही है। लोगों को ज्यादा सर्दी का अहसास हो रहा है। अभी और ठंड बढ़ने की संभावना है।

कैसी भी सर्दी, हमें तो काम से हमदर्दी
हरदोई। एक ओर जहां सर्दी में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, वहीं किसान खेतों में फसलों की देखभाल में जुटे हैं। उनका कहना है कि मौसम कैसा भी हो, उन्हें तो अपना काम समय पर करना ही है। गलन भरी सर्दी में उनकी काम की ललक देखने लायक है।   रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ