थाना क्षेत्र के बेहटामुर्तजा बक्श में तिलकपुरवा गांव से मजदूरी करने गया करके वापस आ रहे युवक का शव बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शुक्रवार को सुबह बरामद किया।
बघौली थाना क्षेत्र के बेहटा मुर्तजा बक्श निवासी अजीत श्रीवास्तव मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। गुरुवार को रात तक देर रात तक घर नहीं आया। जिसकी काफी तलाश की गई। सुबह उसका शव गांव के किनारे रेलवे लाईन के निकट नारायण के बाग में बिजली के तार वाली नाली से बरामद किया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जांच के दौरान पता चला कि रेलवे विभाग द्वारा बिजली के अंडर ग्राउंड तार डलवाने को लेकर नाली खुदवाई गई थी। जिसमें मृतक अजीत श्रीवास्तव उसी नाली में औंधे मुंह गिरने से मौत हो गई। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। चौकी इंचार्ज बघौली चौराहा रामानंद मिश्रा ने बताया प्रथम दृष्टया गड्ढे में गिरकर युवक की मौत हुई है । घटना की जांच की जा रही है।