बघौली थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिराहे के करीब एक बाग में बृहस्पतिवार को एक आवारा मवेशी का शव देखा गया। जिसके मुंह व गले का हिस्सा किसी जंगली जानवर के द्वारा घायल किया गया है। ग्रामीणों की चर्चाओं पर अगर विश्वास करें तो वह किसी जंगली जानवर द्वारा आवारा मवेशी का शिकार किया गया है। फिलहाल इस बारे में वन विभाग और पुलिस को जानकारी देने से गांव और आसपास के लोग कतराते रहे। उन्होंने कहा कि जो भी सूचना देता है पुलिस और वन विभाग उससे तमाम तरीके से पूछताछ करते हुए घटना को अफवाह बता देते हैं। थानाध्यक्ष बघौली सोमपाल गंगवार ने बताया इस तरह की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

फोटो गूगल