भरावन (हरदोई)। संडीला से भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी ने शनिवार को अतरौली चौराहे व बाजार में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रैली निकाली। इस दौरान आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन होने की सूचना पर अतरौली एसओ ब्रजेश मिश्र मौके पर पहुंचे तो उनसे माफी मांगने के बाद काफिले के साथ निकल गईं। मामले में उड़न दस्ता प्रभारी की सूचना पर अतरौली पुलिस ने अलका और 60 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अलका अर्कवंशी शनिवार को बिना मास्क लगाए 60 समर्थकों व चौपहिया वाहनों के साथ रैली निकाल रहीं थी। समर्थक योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। नारे सुनकर पुलिस बल के साथ पहुंचे अतरौली एसओ ने भाजपा प्रत्याशी को कानून व कोविड नियम का पाठ पढ़ाया तो वह हाथ जोड़कर आगे बढ़ गईं। अतरौली एसओ ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि संडीला उड़न दस्ता प्रभारी गिरीश कुमार की सूचना पर आचार संहिता उल्लंघन सहित धारा 144 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।