रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के घुरमई निवासी युवक की हत्या, 38 वर्षीय अजीज पुत्र इश्तियाक अली की रात में गला रेतकर पत्तापुरवा के पास हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जानकारी के अनुसार अजीज पेशे से ट्रक ड्राइवर थे, मृतक अजीज के 04 बेटी व एक बेटा है, पत्नी के मुताबिक रात करीब 09 बजे पति से बात हुई तो बताया कि बघौली चौराहा आ गए हैं, उसके कुछ देर बाद पुनः फोन मिलाने पर स्विच ऑफ बताने लगा, काफी खोजबीन के बाद सुबह मृत अवस्था में शव पड़ा पाया गया, सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मौके पर बघौली पुलिस जाँच में जुटी है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बघौली थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी, घटना में जो भी दोषी पाए जायेंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, ट्रक ड्राइवर की गला रेतकर हत्या की आशंका से इलाके में हड़कंप मच गया है, हालांकि पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन के टकराने से युवक की मौत हुई है
ट्रक ड्राइवर की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में हुई मौत