धरने के लिए जा रहे समाजसेवी को पुलिस ने रोका

 रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ  हरदोईभरावन। छुटटा मवेशियों से परेशान किसानों के हित में लखनऊ सीमा पर स्थित नरियाखेड़ा से लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने जा रहे जल पुरुष संदीप पांडेय को पुलिस ने रोककर बूथ पर बैठा लिया। मैग्सेसे पुरुष्कार विजेता संदीप पांडेय व समर्थक मुन्ना लाल शुक्ला के साथ मंगलवार को ब्लॉक भरावन परिसर में बिना अनुमति के छुट्टा मवेशियों से परेशान किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए हरदोई-लखनऊ सीमा स्थित नरियाखेड़ा गांव से गुजर रहे थे।


पुलिस बूथ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने संदीप पांडेय व मुन्ना लाल शुक्ला को रोककर बैठा लिया। मुन्ना लाल शुक्ला ने पुलिस पर मोबाइल छिनने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने बताया बिना अनुमति के आचार संहिता लागू होने के बाद संदीप पांडेय धरना प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसलिए रोका गया था । मोबाइल छिनने का आरोप निराधार है ।