रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ - कछौना। कोतवाली पुलिस ने एक साल से फरार 25 हजार के इनामी रामकिशोर पाल को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कोतवाली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के टिकुवा मऊ मजरा बेरुआ गांव निवासी राम किशोर पाल के पास से 312 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है। रामकिशोर थाना अतरौली में दर्ज गैंगेस्टर के मामले में एक साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अपहरण व चोरी सहित पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव शांति पूर्ण कराने के लिए विभिन्न मामलों में लगभग पांच हजार लोगों को पाबंद किया गया है।