ग्रामीणों में तेंदुए का आतंक चार ग्रामीणों पर किया हमला

रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ   -                     बघौली थाना क्षेत्र के गांव रांव बहादुर में गुरुवार को देर शाम के ग्रामीणों को तेंदुआ देखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी मौके से पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सूचना के 3 घंटे बाद भी वन विभाग टीम नहीं पहुंच सकी। तलाश जारी है। 



बघौली थाना क्षेत्र के गांव रांव बहादुर में बृहस्पतिवार की शाम को पूनम अपने प्लाट पर लकड़ी उठाने गई थी। उसी दौरान उनको लगा कि कोई जंगली जानवर है। जिसको लेकर उन्होंने चीख-पुकार शुरू करने लगी, इस दौरान गांव के लोग मौके पर आ गए जैसे ही वहां पर उसको देखने के लिए कुछ लोग पहुंचे वैसे ही तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें गांव के चार ग्रामीणों को घायल कर दिया। रांवबहादुर निवासी श्रीराम के गले,  रामसेवक के कान , छोटे बाबू के पेट और दीपू के बांह पर हमला किया है।  











इन चारों लोगों का प्राथमिक इलाज हो रहा है। ग्राम प्रधान राजीव पाण्डेय उर्फ बाबी ने बताया कि तेंदुआ के हमले से 4 लोग घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष बघौली सोमपाल गंगवार ने बताया कि वन विभाग की टीम आ रही है। किस जंगली जानवर के द्वारा हमला हुआ है इसकी पुष्टि वन विभाग की टीम आने के बाद ही संभव हो सकेगा। फिलहाल गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव वालों को घर से न निकलने की हिदायत दी गई है।