हरदोई। शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। 25 जनवरी को आईटीआई परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में जिले की ही 25 से अधिक इंडस्ट्री मौजूद रहेंगी।
उपायुक्त उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र संजय कुमार ने बताया कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय नई दिल्ली के महानिदेशक के निर्देश पर आईटीआई परिसर में 25 को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 से लेकर विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई किए छात्र-छात्राएं इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। मेले में वरुण वेबरेज, सैफ इस्ट कंपनी, सावरिया इंडस्ट्री, इंडिया पेस्टिसाइट, वीआरएस फूड लिमिटेड सहित 25 कंपनियां शामिल होंगी।
करीब 500 को रोजगार देने का लक्ष्य
उपायुक्त संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में करीब 500 बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार निर्धारित तिथि पर पहुंचकर इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों को फोटो सहित सभी अभिलेखों की मूल व फोटो प्रतियां साथ लानी होंगी।
तकनीकी सीखे अभ्यर्थियों को अच्छा मौका
आईटीआई प्रधानाचार्य आरएस यादव ने बताया कि मेले में हाईस्कूल से लेकर डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छा अवसर है। इसलिए अधिक संख्या में पहुंचकर अभ्यर्थी भाग्य आजमा सकते हैं। रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ