बेनीगंज। बिना अनुमति धरना प्रदर्शन किए जाने पर बेनीगंज पुलिस ने 16 नामजद सहित 70 किसान नेताओं के खिलाफ मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की है। मामला कोविड गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की धाराओं में दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा, मनीष यादव, सतेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार यादव रामनरेश, अवनीश, सुबोध सिंह, पवन विश्वकर्मा, गौरव गुप्ता, अर्पित गुप्ता, श्रीकांत शुक्ला, आशाराम वर्मा, राजू वर्मा, मिंटू सिंह, निरंजन सिंह, पीयूष तिवारी समेत 70 लोगों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बेनीगंज पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।