157 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची पर आईं 73 आपत्तियां

         हरदोई। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी 157 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची पर 73 आपत्तियां आईं हैं। डीआईओएस ने बताया कि आपत्तियों को निस्तारित किया जा रहा है।


जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की परीक्षा में जनपद में करीब 90162 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इस वर्ष लगभग पांच हजार परीक्षार्थी कम है।

कोविड नियमों को देखते हुए 157 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड से केंद्रों का निर्धारण किया गया है। केंद्रों की अनंतिम सूची जारी होने के बाद 73 आपत्तियां दर्ज कराई गईं हैं। आपत्तियों की जांच कराने के बाद जिला समिति के समक्ष रखेंगे। समिति जो निर्णय लेगी, उसे बोर्ड की साइट पर अपलोड कराया जाएगा।