जिले में 127 और संक्रमित मिले

  हरदोई। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को 127 नए मरीज मिले हैं। तीसरी लहर में कुल सक्रिय केस 940 हो गए हैं। इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।


जिले में तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 143 संक्रमित मिले थे। मंगलवार को आई सूची में शहर, मल्लावां, सांडी आदि जगहों के 940 संक्रमित शामिल हैं। इसके बाद भी लोग भीड़ भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। सामाजिक दूरी का पालन होता भी नहीं दिख रहा है।

99 संक्रमितों ने जीती जंग
स्वास्थ्य महकमे के आंकड़ों के मुताबिक 99 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि सभी होम आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं
कोविड सेंटरों पर र्हुइं 4548 जांचें
कोरोना जांच के लिए पीएचसी, सीएचसी, जिला व महिला अस्पताल में सेंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही पांच मोबाइल टीमें जांच कर रहीं हैं। मंगलवार को सभी सेंटरों पर आरटीपीसीआर, एंटीजन की 4548 जांचे र्हुइं हैं।  रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ