अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेंद्रसिहं बघौली हरदोई
*सुरसा , हरदोई।* उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार निराश्रित गौवंशों से परेशान किसान सदैव प्रयासरत है। वर्तमान समय में छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या है। छुट्टा गौवंश खेतों के को नष्ट कर रहे हैं और सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। गौवंशों की हालत दयनीय है। भूखे प्यासे मवेशी सड़कों व खेतों पर लावारिस अवस्था में घूम रहे हैं, यहां तक कूड़े के ढेर में बेजुबान पशु पालीथीन खाकर मौत के घाट भी उतर रहे हैं। खेतो मे किसान रात भर जाग कर कर रहे है अपनी फसल की देख रेख सरकारी मशीनी करण होने के कारण व धार्मिक भावना के चलते छुट्टा मवेशियों की समस्या ज्वलंत रूप धारण कर ली है। वहीं सार्वजनिक भूमि चारागाह पर ग्रामीणों के अवैध कब्जा होने के कारण मवेशियों को चरने की समस्या खड़ी हो गई है। फसल बचाने हेतु किसानों ने खेतों में कंटीले/ब्लेड वाले तार लगा रखे हैं। जिनकी चपेट में आने से गौवंश घायल होकर तड़प तड़प कर मरने को विवश हैं।
बताते चलें विकासखंड सुरसा की ग्राम सभा गंगापुर के ग्रामीण ग्राम सभा हाडहा ग्रामीण में गाय को गौशाला भेजने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की 5 किलोमीटर के अंदर गौशाला न होने के कारण ग्राम सभा गंगापुर मे लगभग 100 आवारा घूम रहे हैं। यह गौवंश जिसके खेत में घुस जाते हैं, उस खेत को पूरी तरह से चट कर जाते हैं। जिससे वह किसान कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात रतजगा करके फसल बचाने को मजबूत है। किसानों ने खेतों में ब्लड वाले तार लगा रखे हैं। जिनकी चपेट में आने से बेजुबान पशु घायल होकर मरने को विवश हैं। प्रत्येक गांव में पशु मृत अवस्था में पड़े देखे जा सकते हैं। जिनका अंतिम संस्कार ग्राम पंचायत, जिला पंचायत द्वारा न कराए जाने के कारण पूरे गांव में बदबू फैलती है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। समय रहते छुट्टा गौवंशों की समस्या का निराकरण न कराए जाने के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को किसान सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। वहीं क्षेत्र में न बने गौ आश्रय स्थल ग्राम प्रधान व सचिवों के रुचि न लेने के कारण बने बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला बनवाने की ग्रामीणों ने मांग की है