हेलमेट वितरण कर विधायक ने मनाई अटल जयंती

अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता भूपेन्द्र सिंह


हरदोई। विधानसभा बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने अटल जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हेलमेट वितरण करते हुए जयंती मनाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कछौना मैं स्थित भाजपा जिला मंत्री भाजयुमो मयंक सिंह के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद वहां पर मौजूद भाजयुमो कार्यकर्ताओं तथा आसपास क्षेत्र से आए ग्रामीणों को हेलमेट वितरण किए गए इस मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि ब्रह्म कुमार सिंह निवर्तमान महामंत्री अनूप दीक्षित जिला मंत्री भाजयुमो मयंक सिंह निवर्तमान महामंत्री संजय सिंह आज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।