अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह
*बावन हरदोई*-हरदोई सदर विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष - नितिन अग्रवाल ने आज बावन ब्लॉक मुख्यालय पर सभी बीडीसी,प्रधान, पूर्व प्रधान जिला पंचायत सदस्यों,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.. जिसमें 28 दिसंबर 2021 समय 9 बजे राजकीय इंटर कालेज हरदोई को होने वाली केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह की हरदोई में जन विश्वास रैली की तैयारी करते हुए ब्लाक बावन से ज्यादा से ज्यादा भीड़ की अपील की. कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक से भरोसा दिलाया जिले की सबसे ज्यादा भीड़ बाबन ब्लॉक से होगी. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह' पूर्व प्रधान नाजिम निजामपुर', शैलेंद्र सिंह मुजाहिदपुर, शिव प्रकाश सिंह, प्रधान शरद सिंह, पूर्व प्रधान अनूप यादव, अनुपम बाजपेई सोनू, बावन, मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित,प्रशांत सिंह, सचिन शुक्ला ,उमाकांत पाठक,भूपेंद्र अवस्थी, शोभित श्रीवास्तव, फुरकान खां, पूर्व प्रधान निलांशु मिश्रा,जितेंद्र सिंह, निशीत शुक्ला, मौजूद रहे.