अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता सुधीर शुक्ला
हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुन्नी गांव में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद ससुराल के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और प्रार्थना पत्र में किसी को दोषी नहीं बनाया गया है पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी अहिरी थाना बघौली जो कि अपनी ससुराल कुछ दिन पूर्व सुन्नी गांव आया हुआ था जहां पर वह अपनी सास का इलाज करवा रहा था बीती रात प्रमोद कुमार ने साल के फंदे से कमरे में झूल कर मौत को गले लगा लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने किसी पर भी किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है जिस से संबंधित एक प्रार्थना पत्र बघौली पुलिस को सौंपा!