अमन क्राइम न्यूज संवाददाता सुधीर शुक्ला
हरदोई ब्लॉक सुरसा के ग्राम सभा गंगापुर के मजरा लट्ठाना पुरवा में श्री राम जानकी मन्दिर की नीव का निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया जिसके संस्थापक श्री हीरा लाल भइया, श्री संजय शर्मा, श्री राकेश वर्मा, श्री कुन्दन लाल, श्री सतीश वर्मा और ग्राम प्रधान श्री राम गोपाल दिर्वेदी तथा समस्त ग्रामवासियों की प्रेरणा से कार्य सम्पन्न होने जा रहा है !