जमीन के विवाद में चल रहा मुकदमा विपक्षीगण कर रहे दबंगई

 अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता हरदोई


*हरदोई सण्डीला* तहसील सण्डीला के ग्राम सभा मीन नगर अजीगवा मैं दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जहां पर सिरदार पुत्र अलाई का कहना है 45 साल से हमारा मकान बना हुआ है अभी तक किसी व्यक्ति ने खाली नहीं कराया वहीं पर विपक्षी सत्तार पुत्र बाल्हे, जब्बार अली पुत्र बाल्हे ,शादाब अली पुत्र सत्तार अली, शारिक अली पुत्र जब्बार अली, छोटू पुत्र सत्तार मेरा मकान गिराने पर लगे हुए हैं जहां पर दीवानी कचहरी व तहसील संडीला में मुकदमा दर्ज है जिसमें अभी तक किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं हुआ है फिर भी लोग मकान गिराने के लिए आए दिन परेशान करते हैं वहीं पर सिरदार के लड़के का कहना है कि मेरे ऊपर विपक्षी गढ़ आए दिन गालीगलौज व  जान से मारने की धमकी देते हैं विपक्षी गढ़ की जमीन अगर पैमाइश की जाए तो उनके पास बढ़ती आबादी बंजर की जमीन अधिक है यह सिरदार का कहना है !