हरदोई: दो वर्षीय मासूम बच्चें के अपहरण का आरोप, बुआ की लड़की के शादी प्रोग्राम में शामिल होने आया था परिवार,11:30 तक मासूम अपने पिता रत्नेश राठौर के साथ था, उसके बाद गायब मासूम की तलाश में परिजन जुटे, गुमशुदा मासूम ईश्वर पैलेस के एक बंद कमरे में मोबीन के साथ पाया गया, पीड़ित पिता रत्नेश राठौर ने मोबीन पर लगाया अपहरण का आरोप, शाहाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
दो वर्षीय मासूम के अपहरण का प्रयास, करने वाला भेजा गया जेल
अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता सुधीर शुक्ला