अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला चिलम फूँकने में बीत गये साढ़े चार वर्ष,बचे हुए दिन धुएँ में उड़ जाएंगे -अखिलेश यादव
• अमन क्राइम न्यूज़
अमन क्राइम न्यूज संवाददाता सुधीर शुक्ला
हरदोई:अखिलेश यादव रथयात्रा लेकर पहुँचे माधौगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज में सरदार जयंती समारोह पर मूर्ति व नवनिर्मित स्विमिंग पुल का किया लोकार्पण, सदरपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल व समाजसेवी रामलाल की मूर्ति का किया लोकार्पण, पूर्व एमएलसी व LPS के संस्थापक एसपी सिंह ने कार्यक्रम का किया है आयोजन, अखिलेश यादव का हजारों कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, बिलग्राम -मल्लावां सीट से कई दावेदार टिकट के इंतजार में है, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा कि इस सरकार में नाम बदलने व शौचालय बनाने,भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का विकास हुआ है, किसान एक वर्ष से अधिक समय से कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है, जिसमें सैकड़ों किसानों ने अपनी जान गँवाई है, लेकिन हठधर्मी बीजेपी सरकार काले कृषि कानून वापस नहीं ले रही है, और ना ही एमएसपी पर कोई गारंटी ला रही है, बेशर्मी से बीजेपी नेता किसानों पर गाड़ियां चढ़ा रहे है, और किसान इस्तीफा मांग रहे है तो उन्हें जाँच कर कार्यवाई का आश्वासन दे रहे है, नोटबंदी करके बिजेपी वाले भ्रष्टाचार रोकना चाहते थे, लेकिन दो हजार के लाल नोट चलाकर और ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ा दिया है, डीएपी के लिए किसानों की लंबी -लंबी लाइने लग रही है, लेकिन डीएपी के नाम उन्हें सिर्फ तारीख मिल रही है, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बगैर लड़ाई -झगड़े के रियासते भारत में विलय कराने का श्रेय लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को जाता है, वो एक मध्यम किसान परिवार जन्मे थे और किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, किसानों के हर सुःख -दुःख में हमेशा शामिल रहते थे, किसानों के मसीहा के रुप में कार्य करते थे, आज की बीजेपी सरकार अपने चंद मित्रों के खातिर किसानों को खत्म करना चाहती है, बीजेपी सरकार ने कहा था कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे, लेकिन गरीबों को चप्पल पहनने पर भी मजबूर कर दिया है, कहा कि चिलम फूँकने में साढ़े चार वर्ष निकल गये है, बचें हुए दिन हवा में उड़ जाएंगे, 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा चलाकर गरीबों को राहत पहुंचाई, न्यूयॉर्क की तर्ज पर डायल 100 चलाई, जिससे खेत में बैठा किसान झगड़ा होने पर तत्काल पुलिस बुला सकें, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदलकर डायल 112 कर दिया है, नाम बदलने से कोई सेवा के काम में बदलाव नहीं हो जाता है, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनवाया जिस पर सेना के फाइटर,जेट विमान उतरे, समाजवादियों के काम का दोबारा शिलान्यास करने में बिजेपी वाले माहिर है, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में देश के डीजीपी स्तर के अधिकारी आ रहे है, उन अधिकारियों को बीजेपी वालों के पास कोई काम दिखाने को नहीं है, हमें खुशी है कि बीजेपी वाले समाजवादियों के काम दिखाएंगे, समाजवादियों के कामों का प्रचार कर बीजेपी वाले फर्जी वाहवाही लूटने का काम कर रही है, पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से परेशान एक बेटी ने अयोध्या में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, गोरखपुर में पुलिसकर्मियों ने कानपुर के व्यापारी की पीट -पीट कर हत्या कर दी, बीजेपी सरकार में पूरे प्रदेश की कानून -व्यवस्था ध्वस्त है.