अमन क्राइम न्यूज संबाददाता भूपेन्द्र सिंह
हरदोई। तेज गति में आ रही है एक मैजिक रोडवेज में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार थाना बिलग्राम क्षेत्र के जलालपुर के पास सोमवार कि सुबह लगभग 9:00 बजे तेज गति में आ रही। मैजिक सामने से आ रही रोडवेज में घुस गई। जिससे मैजिक चालक धीरेंद्र 40 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां 40 साल के आलम की उपचार के दौरान मौत हो गई।बताते चलें मैजिक में लगभग 16 लोग सवार थे। जिसमें 14 को चोटें आई हैं। गौरतलब हो सड़क सुरक्षा को लेकर आए दिन परिवहन विभाग व पुलिस तमाम लंबे चौड़े दावे करता है लेकिन अंधाधुंध सवारियां ढो रही है। यह डग्गामार मैजिक न तो जिला प्रशासन को दिखाई पड़ते हैं और न ही पुलिस अनियंत्रित सवारियों को ले जाने वाले इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है। जिले के सभी मार्गों पर डग्गामार वाहन चलते हैं। इन वाहनों से अवैध वसूली भी लगातार की जाती है।
