*सामुदायिक शौचालय में जर्जर व्यवस्थाओं की खुली पोल

अमन क्राइम न्यूज संबाददाता भूपेन्द्र सिंह


सुरसा ब्लाॅक के ग्राम भदैचा का मामला, सैक्रेटरी बोले दोबारा होगी मरम्मत 

हरदोई।* - शासन ने विकास के लिए पिटारा खोल दिया लेकिन नीचे बैठे लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का घुन लगा दिया है सरकार का सपना था कि कोई अब खुले में शौच को नहीं जाएगा। लेकिन जिम्मेदारों ढिलाई ने उनके सपनों पानी फेर दिया है। 

बताते चलें कि सुरसा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत भदैचा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय के पांच माह में जर्जर हो चुका है। लाखों की लागत खर्च होने के बावजूद यह बेतमतलब साबित हो रहा है। जिसकी बानगी साफतौर देखने को मिल रही है। आलम यह है कि नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय के अंदर का हाल यह है कि कहीं पानी नहीं है तो कहीं वाश बेसिन चटक गए हैं। कुछ में सेप्टिक टैंक पाइप और टोंटी तक टूट गई हैं। दीवारों में दरार आ गई है। सोख्ता क्षतिग्रस्त है। सबमर्सिबल पंप और रोशनदान गायब हैं। शौचालय की सीट भी चोक हो चुकी है। शायद जिम्मेदार अफसरों के पास इतना समय नहीं है कि एक बार वह इन शौचालयों का हाल देख सकें। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई  माह इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुका है। एसे में उपयोगी लायक भी नही बचा है। उधर ग्राम पंचायत अधिकारी ब्रम्हादीन ने कहा कि शौचालय जर्जर होने की जानकारी हुई है। कहा कि शौचालय में पहले से केयर टेकर की नियुक्ति न होने से देखरेख नही हो पाई है। उन्होने कहा कि अब केयर टेकर नियुक्ति कर दी गयी है। जल्द ही मरम्मत कराकर सुचारू रूप से शुरू कराया जाएगा।